
हर त्योहार का महत्व इसी बात में है कि हम उसे किस तरह से मनाते हैं। यदि हम त्योहार इसलिए मनाते हैं कि हमें दूसरों के सामने दिखावा करना होता है या हमारा लक्ष्य दूसरों को परेशान करना है तो माफ कीजिए यह त्योहार आपके लिए नहीं है। यदि आप बीच सड़क पर पटाखे इसलिए जलाते हैं ताकि राहगीरों को परेशानी हो तो आपका मौज-मस्ती का यह तरीका बिल्कुल गलत है।
No comments:
Post a Comment