
पापा (पिंकी से)- तुम्हारे गणित में इतने कम नंबर क्यों आए?
पिंकी (पापा से)- गैर हाजिरी के कारण।
पापा (गुस्से में)- क्या तुम गणित की परीक्षा के दिन गैर हाजिर थी?
पिंकी- मैं नहीं मेरे बगल में बैठने वाली लड़की गैर हाजिर थी।
_______________________________________________________________________
सोनू (पापा से)- पिताजी मुझे ढोल खरीद दीजिए न!
पापा (सोनू से)-नहीं, फिर तुम ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा।
सोनू- नहीं पिताजी, मैं तब बजाऊंगा जब आप सो जाया करेंगे।
No comments:
Post a Comment